बालोतरा (बाड़मेर).राज्य सरकार की ओर से मुकनपुरा को ग्राम पंचायत बनाया जाना प्रस्तावित है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि साथुणी पुरोहितान की आबादी करीब 1050 से अधिक है और मुकनपुरा की करीब 450 ही है. प्रस्तावित नाम ग्राम पंचायत मुकनपुरा को ही सरकार ने प्रस्तावित किया है. ऐसे में मुकनपुरा तक आने-जाने के लिए कोई साधन-संसाधन नहीं हैं. साथ ही वहां सरकारी कार्यालय भी नहीं है.
जबकि साथुणी पुरोहितान में राजकीय सैकंडरी स्कूल पोस्ट ऑफिस, उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. साथुनी पुरोहितान को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. इस पर बालोतरा एसडीएम रोहितकुमार, पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा, पचपदरा थानाधिकारी सरोज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर धरना समाप्त करवाया.