राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के कार्य को रोका, घटिया सामग्री लगाने का आरोप - सरकारी मापदंड

बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र के कांकराला ग्राम के विरधाणीयो की ढाणी में बन रही इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को गुरुवार को स्थानीय लोगों की ओर से रुकवा दिया गया. साथ ही लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि ठेकेदार की ओर से उच्च लेवल की सामग्री नहीं मिलाई जा रही, जिससे बारिश के समय ये सड़क फिर से खराब हो जाएगी.

बाड़मेर की खबर, Barmer news
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के कार्य को रोका

By

Published : Jan 23, 2020, 8:08 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत समिति के कांकराला ग्राम के विरधाणीयो की ढाणी में बन रही इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से रुकवा दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की ओर से निर्माण के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर वे अड़े रहे.

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के कार्य को रोका

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में हल्की सी बारिश के साथ ही पूरी सड़क पानी में बह कर ध्वस्त हो जाएगी. वही जो सीमेंट, कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह भी घटिया किस्म का है. साथ ही सीमेंट से निर्मित ईटें बिल्कुल खोखली और खराब लगाई जा रही है. वहीं सड़क बनने से पूर्व जो पानी का छिड़काव और अन्य तरह की सामग्री डाली जाती है, जिससे सड़क मजबूती से बने, वह भी नहीं किया जा रहा.

पढ़ें- बाड़मेर में धीमी गति से मतदान, मतदाता हो रहे परेशान

साथ ही, ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर उक्त ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं, तब तक सड़क नहीं बनने देंगे. ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ अभियंता अतुल तिवारी और ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही ठेकेदार को सरकारी मापदंडों के अनुसार ही कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details