राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति के लूदराडा गांव के लोगों ने नई ग्राम पंचायत का किया विरोध - sivana barmer news

बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को महिलावास ग्राम पंचायत से हटाकर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाना में जोड़ने का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. इसके साथ ही अर्जियाना गांव को फिर से महिलावास गांव में जोड़ने की मांग कर रहे हैं.

villagers protested in barmer, barmer latest hindi news, बाड़मेर ग्रामीणों का विरोध, बाड़मेर लेटेस्ट न्यूज, sivana barmer news, सिवाना बाड़मेर हिंदी न्यूज
villagers protested in barmer, barmer latest hindi news, बाड़मेर ग्रामीणों का विरोध, बाड़मेर लेटेस्ट न्यूज, sivana barmer news, सिवाना बाड़मेर हिंदी न्यूज

By

Published : Dec 10, 2019, 6:52 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को मायलावास ग्राम पंचायत से अलग कर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाणा में जोड़े दिया गया है. जिस पर मंगलवार लुदराडा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गांव के मुख्य सड़क को बंद कर विरोध जताते हुए नारेबाजी की.

लूदरादा के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि अर्जियाणा गांव की दूरी लूदराडा गांव से करीब 7 किमी है, जबकि पूर्व की ग्राम पंचायत मायलावास की दूरी मात्र 2 किमी ही है. अर्जियाना ग्राम पंचायत की दूरी लंबी होने से ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः बिठुजा ट्रस्ट ने एनजीटी के नियमों की उड़ाई धज्जियां, हानिकारक स्लज गड्ढे में पाटा

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अगर समस्या का समाधान नहीं करती है, तो वह सभी इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 325 को जाम करने की चेतावनी दी है और कहा है कि आगामी पंचायती राज चुनावों का वे पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details