बाड़मेर. शिव इलाके में एक्स आर्मी मैन और तेल कंपनी में सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के 12 घंटे बाद भी शव नहीं उठाया गया है. उसके बाद लगातार सुबह से ही सैकड़ों ग्रामीण उपखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ेंःसांसद किरोड़ी रिहा : झंडा लगाने के लिए 7 KM बीहड़ में चले किरोड़ी...ग्रामीण महिलाओं ने लोकगीत गाकर की थी मीणा को छोड़ने की मांग
अब प्रदर्शनकारियों ने दो टूक चेतावनी दे दी है कि अगर निजी कंपनी ने हमारी मांगे नहीं मानी तो शव लेकर हम बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में बाड़मेर और जैसलमेर की सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे हैं.
एक्स आर्मी मैन की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन जैसलमेर पूर्व बीजेपी के विधायक सांग सिंह भाटी सहित जैसलमेर और बाड़मेर जिले के लगातार से सुबह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशासन की कई दौर की वार्ता हुई है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
बीजेपी के पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने साफ तौर पर कहा है कि एक्स आर्मी में और वर्तमान में सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर लाल सिंह रणधा की मौत शनिवार रात सड़क हादसे में हो गई थी. जिसके बाद से ही लगातार आसपास के इलाकों के लोग इकट्ठे हो रहे हैं.
लोगों ने मांग की है कि परिवार को मुआवजा के साथ ही घर के 1 सदस्य को कंपनी नौकरी दी जाए. उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा का कहना है की सड़क हादसे में मौत के बाद से ही लगातार लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ेंःक्रेन से खींचकर ले जा रहे लग्जरी कार से पकड़ी 5 लाख की शराब, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
प्रदर्शनकारियों की धमकी के बाद पुलिस ने आसपास के थानों के पुलिसकर्मियों भी तैनात कर दिया है. साथ ही पुलिस और प्रशासन यह कोशिश कर रहा है कि किसी भी तरीके के मामले को यहीं सुलझा दिया जाए.