बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत हो, इसी को लेकर महत्वकांक्षी पीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों को पक्के घर दिए जा रहे हैं. कई जगह पर अधिकारियों की मनमानी के चलते गरीब लोग इस योजना से वंचित रह रहे हैं. ऐसा ही मामला बाड़मेर से सामने आया है.
जहां ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगा है कि उसने मनमाने तरीके से गरीब पात्र लोगों के नाम पीएम आवास योजना की सूची से काट दिए हैं, जिसकी वजह से उन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच करवा कर न्याय दिलाने की मांग की है.
ज्ञापन देने आए ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2011 की सर्वे सूची में मिठडा गांव के गरीब ग्रामीणों के नाम शामिल थे, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने धोखाधड़ी करके पीएम आवास योजना से करीबन 50 लोगों के नाम निरस्त कर दिए हैं. जिसकी वजह से इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी से बात भी की गई, लेकिन वह किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे रहा है.
ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करता है. इस मामले को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच करवाकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर और गरीब पात्र लोगों को पीएम आवास योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग की है. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
पढ़ें-राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: 2 दिन में 5 किसान सभाओं को करेंगे संबोधित, रूपनगढ़ में करेंगे ट्रैक्टर रैली
इस पूरे मामले को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनु ने बताया कि मिठडा गांव के ग्रामीणों ने आज कार्यालय में पहुंचकर बताया है कि वर्ष 2011 की सर्वे सूची में पीएम आवास योजना के तहत नाम थे, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने उनके नामों को काट दिया है. इस मामले की जांच में एक मामले में ऐसी सत्यता पाई गई है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी. अगर ग्राम विकास अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो लोग पीएम आवास योजना के पात्र हैं, उन्हें आवास योजना में वापस जोड़ा जाएगा.
बाड़मेर में चोरी का असफल प्रयास
चोरो ने घर में चोरी का किया प्रयास बाड़मेर में चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. जहां चोरों ने कोतवाली थाना इलाके के राय कॉलोनी के एक घर में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन घर की महिला की तत्परता की वजह से चोर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बाड़मेर पुलिस को लगे कोरोना टीका, एएसपी ने लगाया पहला टीका
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. जिसके तहत कोरोना के अलग-अलग चरणों में टीके लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर में पुलिस, सिविल डिफेंस और होमगार्ड सहित फ्रंटलाइन वॉरियर्स के टीकाकरण की शुरुआत की गई. जहां एएसपी नरपत सिंह ने पहला टीका लगवा कर पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाया.