बालोतरा (बाड़मेर). कल्याणपुर पंचायत समिति के नेवरी ग्राम पंचायत के तिरसिंगड़ी गांव के बाशिन्दों ने नेवरी पटवारी के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार भारत माला परियोजना के तहत नेवरी ग्राम पंचायत स्तर पर एक दिन पूर्व शिविर का आयोजन किया गया था.
उसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी भारत माला परियोजना के तहत किसानों से जमीनी आंकलन का ब्यौरा व भूमि के हिसाब से पैसे का हिसाब किया जा रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि उसी समय पटवारी सोहनलाल ने सभी ग्रामीणों से 200 रुपए प्रति फाइल वसूलने व अनावश्यक परेशान करने का तरीका अपनाया.