राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेवरी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन - बालोतरा

बाड़मेर जिले के नेवरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं ग्रामीणों ने पटवारी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इस संबंध में संबंधित पटवारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.

ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

By

Published : Aug 1, 2019, 9:43 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). कल्याणपुर पंचायत समिति के नेवरी ग्राम पंचायत के तिरसिंगड़ी गांव के बाशिन्दों ने नेवरी पटवारी के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार भारत माला परियोजना के तहत नेवरी ग्राम पंचायत स्तर पर एक दिन पूर्व शिविर का आयोजन किया गया था.

ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

उसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी भारत माला परियोजना के तहत किसानों से जमीनी आंकलन का ब्यौरा व भूमि के हिसाब से पैसे का हिसाब किया जा रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि उसी समय पटवारी सोहनलाल ने सभी ग्रामीणों से 200 रुपए प्रति फाइल वसूलने व अनावश्यक परेशान करने का तरीका अपनाया.

यह भी पढ़ें : वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पटवारी ने वो सब फाइलें फेंक दी और धमकी भी दी. ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर पटवारी को हटाने व उचित कार्रवाई करने को मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details