बाड़मेर.जिले की विशाल आगोर ग्राम पंचायत की उचित मूल्य के डीलर के विरुद्ध ग्रामीणों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकानदार के ऊपर नियम तोड़ने सहित कई आरोप लगाए. ग्रामीणों ने उचित मूल्य के दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने की उचित मूल्य की दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग वहीं, ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि विशाल आगोर के राशन डीलर ओम प्रकाश की ओर से पिछले लंबे समय से ग्रामीणों को ठगा जा रहा है और उन्हें कम राशन सामग्री तोल कर देते हैं.
पढ़ें-बाड़मेर : कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हुआ बाइक चोरी का आरोपी
ग्रामीणों का आरोप है कि उपभोक्ताओं के कम गेहूं तोल कर गबन करते हुए उसकी खुलेआम अपने निजी स्वार्थ को साधने के लिए कालाबाजारी करता है. इसके साथ ही हमारे राशन कार्डों में भी कांट छांट करता है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ उच्च अधिकारियों से सही से जांच करवा कर उक्त राशन डीलर के दुकान के स्टॉक और रजिस्टर आदि सीज कर जांच करवाई जाए, तो राशन डीलर के सारे घोटाले सामने आ सकते हैं. वहीं ग्रामीणों ने उक्त राशन डीलर के ठेके को निरस्त करने की भी मांग की.