बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में हिरण का शिकार (deer hunting in Barmer) करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बाड़मेर जिले के भाडखा-थुबली गांव की सरहद का है, जहां पर गुरुवार रात हिरण का शिकार करते हुए शिकारी को गांव के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से मृत हिरण और शिकार में उपयोग में लिए जाने वाले हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं इस मृत हिरण का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बाड़मेर वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि भाडखा-थुबली गांव की सरहद पर हिरण शिकार करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर ग्रामीणों ने शिकारी को पकड़ रखा था. जिसके बाद मौका मुआयना कर आरोपी को हिरासत में लिया.