राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में हिरण का शिकार करते शिकारी को रंगे हाथों ग्रामीणों ने दबोचा... - Barmer hindi news

बाड़मेर में हिरण का शिकार करते हुए एक शिकारी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकारी को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शिकारी के पास से मृत हिरण और हथियार भी बरामद किए हैं.

deer hunter caught Barmer, Barmer news
बाड़मेर में हिरण शिकारी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 3:29 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में हिरण का शिकार (deer hunting in Barmer) करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बाड़मेर जिले के भाडखा-थुबली गांव की सरहद का है, जहां पर गुरुवार रात हिरण का शिकार करते हुए शिकारी को गांव के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

बाड़मेर में हिरण शिकारी गिरफ्तार

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से मृत हिरण और शिकार में उपयोग में लिए जाने वाले हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं इस मृत हिरण का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि भाडखा-थुबली गांव की सरहद पर हिरण शिकार करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर ग्रामीणों ने शिकारी को पकड़ रखा था. जिसके बाद मौका मुआयना कर आरोपी को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें.करौली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

वहीं, आरोपी के पास से मृत हिरण और शिकार में उपयोग लिए जाने वाले हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मृत हिरण के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीण रावताराम ने बताया कि रात को हम खेत के लिए निकले तो देखा कि टॉर्च लिए हुए एक शिकारी भाग रहा था. जिसके बाद हमने उसे पीछा कर पकड़ लिया. जिसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी और मृत हिरण को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई कर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details