बाड़मेर. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के आह्वान पर 30 जनवरी से प्रदेश भर में ग्राम विकास अधिकारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं.
30 जनवरी से आंदोलनरत हैं ग्राम विकास अधिकारी इसी कड़ी में शनिवार को बाड़मेर पंचायत और ग्रामीण पंचायत कार्यालय के आगे अपने वेतन विसंगति दूर करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर यज्ञ का आयोजन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से कामना की. बाड़मेर ग्राम विकास संघ सदस्य विमला चौधरी ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति और रिक्त पदों को भरने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- ADG नार्सरी ने किया बाड़मेर का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
लेकिन सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं कर रही है. ऐसे में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के बैनर तले प्रदेश भर में ग्राम विकास अधिकारी 30 जनवरी से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से सत्याग्रह कर रहे हैं. आमजन को परेशानी न हो इसलिए हम छुट्टी के दिन यानी हर शनिवार रविवार को सत्याग्रह के जरिए अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं.
इसी कड़ी में शनिवार को यज्ञ का आयोजन कर भगवान से सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की है. ताकि सरकार को सद्बुद्धि मिले और सरकार ग्राम विकास अधिकारियों की मांगें पूरी करे.