राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में विजय दिवस पर आयोजित हुआ भव्य समारोह, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - Tributes paid to the martyrs in barmer

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को विजय दिवस मनाया गया. इस मौके पर सेना के प्रोटोकॉल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस मौके पर शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया गया.

barmer new,  vijay diwas, बाड़मेर जिला मुख्यालय, नगर परिषद बाड़मेर
विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Dec 16, 2019, 7:50 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और नगर परिषद बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान विजय दिवस मनाया गया. जिसमें भारत पाक युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विजय दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय शहीद सर्किल पर आयोजित किया गया. शहीद दिवस के मुख्य समारोह में भारतीय सेना ब्रिगेडियर सलीम शेख, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी गुरप्रीत सिंह के मुख्य अतिथि रहे. इस आयोजन में सेना के प्रोटोकॉल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं हजारों की तादाद में मौजूद नागरिकों ने भी अपने जयकारों के साथ शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी. दरअसल, 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी सेना के 1 लाख सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

इस उपलक्ष्य में भारतीय सेना के गौरव और देश की रक्षा में प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों की शहादत को नमन देने के लिए विजय दिवस मनाया जाता है. इस समारोह में 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध में देश की आजादी और आन बान शान के लिए अपने प्राणों को त्यागने वाले शहीदों को नमन किया गया.

यह भी पढ़ें. Special: देश का भविष्य 'अंधेरे' में, आखिर कब तक ये बच्चे चिमनी की रोशनी में करेंगे पढ़ाई

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी रावत, त्रिभुवन सिंह, पूर्व कैप्टन हीरस सिंह भाटी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुल्तान सिंह देवड़ा समेत कई कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों के लोगों का सम्मान भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details