बाड़मेर. जिले में विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची सतर्कता टीम पर महिलाओं ने तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद सतर्कता टीम के अधिकारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि सतर्कता टीम को शिकायत मिली थी कि लाखों रुपए की बिजली चोरी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार जिले के गडरारोड़ थाना अंतर्गत विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करना सतर्कता टीम के अधिकारियों को भारी पड़ गया. रामसर विद्युत विभाग की सर्तकता टीम शिकायत के आधार पर विद्युत चोरी की जांच करने जैसे ही पहुंची, वैसे ही वहां पर कुछ महिलाओं ने तलवार लेकर टीम पर धावा बोल दिया. जिसके बाद विद्युत टीम के अधिकारियों ने जैसे-तैसे मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.
बाद में विद्युत विभाग रामसर के सहायक अभियंता नवीन यादव ने गडरारोड़ थाने को दी लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार को शाम करीबन 5 बजे गांव गोरालिया में विद्युत चोरी की शिकायत पर गोपाल सिंह निवासी गोरालिया के खेत में पहुंचे थे. जांच के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन से अंकुड़िए लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाए जाने पर विद्युत भार के अनुसार सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरा गया, जिसमें करीब 4 लाख रूपए का जुर्माना बनाया गया.