बाड़मेर.प्रदेशभर में बुधवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण करने की मांग की.
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बाड़मेर जिला अध्यक्ष सांवलसिंह राठौड़ ने बताया कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश चौधरी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नियमितीकरण करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से करीबन 6 हजार के मानदेय पर विद्यालय और पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस महंगाई के समय में घर का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.