राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री के सामने अधिकारी की दो टूक, कहा-लुणी नदी में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं - पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड बालोतरा

बाड़मेर जिले के बालोतरा पहुंचे प्रदेश के पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड बालोतरा के रीजनल मैनेजर के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो वायरल बताया जा रहा है जिसमें मंत्री और के सामने कुछ व्यावसायी नजर आ रहे हैं और वे कुछ शिथिलता देने की बात कर रहे हैं. लेकिन रीजनल मैनेजर भी दो टूक साफ कह रहे हैं कि लुणी नदी में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बाड़मेर न्यूज, बालोतरा उपखंड, पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, barmer news, balotra subdivision, envoirment minsiter sukhram vishnoi
पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण अधिकारी की बात का हुआ VIDEO VIRAL

By

Published : Jan 15, 2020, 8:28 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). एक दिवसीय दौरे पर बालोतरा पहुंचे वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड बालोतरा के रीजनल मैनेजर के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लुणी नदी में उद्यमियों के द्वारा छोड़े जाने वाले पानी को लेकर हो रही बातचीत के दौरान मंत्री की बात को काटते हुए अधिकारी ने साफतौर पर कहा है कि नदी में फैक्ट्रियों का अपशिष्ट नहीं जाने दिया जाएगा. इस वीडियो में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे मंत्री विश्नोई भी अप्रत्यक्ष रूप से पैरवी करते नजर आ रहे हैं.

पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण अधिकारी की बात का हुआ VIDEO VIRAL

वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि वन और पर्यावरण मंत्री एक निजी समारोह में भाग लेने बालोतरा आए थे. इस दौरान डाक बंगले के एक कमरे में बैड पर मंत्री विश्नोई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों ने राजस्थान पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों से पॉल्युशन के संबध में राहत देने की गुहार लगाई. जिस पर मंत्री ने बालोतरा आरओ अमित जुयाल से कहा तो आरओ ने दो टूक जवाब दे दिया.

आरओ जुयाल ने कहा कि नदी को प्रदूषित नहीं होने दिया जाएगा. दूषित पानी नदी में नहीं जाने देंगे. बातचीत के दौरान जुयाल ने यह भी कहा कि मुझे हर 15 दिन में एनजीटी में खड़ा होना होता है और कोई साथ नहीं देता. इस पर जब मंत्री ने पूछा कि वहां कैमरे लगे हैं तो अधिकारी ने कहा कि कैमरे नहीं हैं, लेकिन ग्रामीण व्हाट्सअप के जरिए फोटो आगे भेज देते हैं.

पढ़ेंः टिड्डी अटैक पर बोले मंत्री सुखराम विश्नोई, 'किसानों के लिए हर संभव सहयोग कर रही सरकार'

अधिकारी यह साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाये, प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आये दिन नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने की हरकते की जा रही हैं. मुझे एनजीटी में जवाब देना पड़ता है. आरओ और मंत्री सुखराम विश्नोई की वार्ता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता हुआ नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details