राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने लगाई अधिकारियों की क्लास...लोगों ने बजाई तालियां, देखें VIDEO - राजस्थान बीजेपी

बाड़मेर में बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह श्रम विभाग के अधिकारियों की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. जानिये क्या है पूरा माजरा...

barmer news, Rajasthan News
बाड़मेर में बीजेपी विधायक ने लगाई अधिकारियों की क्लास

By

Published : Oct 14, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 6:50 PM IST

बाड़मेर.बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल का एक वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में वें श्रम विभाग के अधिकारियों की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. हमीर सिंह भायल ने आरोप लगाया कि सिर्फ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की विधानसभा क्षेत्र के लोगों कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रशासन शहरों के संग अभियान में बाकी सभी के फॉर्म रिजेक्ट किए जा रहे हैं. ऐसा दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है. इस बात को लेकर में कलेक्टर से भी शिकायत करूंगा.

जानकारी के अनुसार इन दिनों राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा के समदड़ी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन बुधवार को किया गया था. लेकिन जब विधायक हमीर सिंह भायल पहुंचे तो वहां पर बहुत से लोगों ने इस बात की शिकायत की कि श्रम विभाग की जो योजना होती है उसका लाभ उन लोगों को नहीं मिल पाता है. इस बात को लेकर विधायक हमीर सिंह भायल श्रम विभाग के अधिकारियों पर जबरदस्त तरीके से भड़क उठे और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए उपखंड अधिकारी को जांच के निर्देश दिए.

पढ़ें.उपेन यादव ने शुरू किया आमरण अनशन, रीट और एसआई भर्ती की सीबीआई जांच की सहित सरकार के सामने रखी 21 मांग

पढ़ें.राजस्थान में बिजली का नहीं कोयले का संकट, इस पर सियासत नहीं समाधान के लिए केंद्र में बात करें BJP नेता : ऊर्जा मंत्री

वीडियो में हमीर सिंह भायल साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि बाड़मेर जिले में सिर्फ बायतु विधानसभा जो कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का विधानसभा क्षेत्र है. उनके इलाके के लोगों को योजना की मंजूरी मिल जाती है. लेकिन उसके अलावा बालोतरा समदड़ी और सिवाना के लोग अप्लाई करते हैं, तो उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है. ऐसा दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है? इस दौरान सोशल मीडिया से हमीर सिंह भायल ने वीडियो शेयर करने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details