बाड़मेर.बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल का एक वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में वें श्रम विभाग के अधिकारियों की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. हमीर सिंह भायल ने आरोप लगाया कि सिर्फ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की विधानसभा क्षेत्र के लोगों कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रशासन शहरों के संग अभियान में बाकी सभी के फॉर्म रिजेक्ट किए जा रहे हैं. ऐसा दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है. इस बात को लेकर में कलेक्टर से भी शिकायत करूंगा.
जानकारी के अनुसार इन दिनों राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा के समदड़ी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन बुधवार को किया गया था. लेकिन जब विधायक हमीर सिंह भायल पहुंचे तो वहां पर बहुत से लोगों ने इस बात की शिकायत की कि श्रम विभाग की जो योजना होती है उसका लाभ उन लोगों को नहीं मिल पाता है. इस बात को लेकर विधायक हमीर सिंह भायल श्रम विभाग के अधिकारियों पर जबरदस्त तरीके से भड़क उठे और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए उपखंड अधिकारी को जांच के निर्देश दिए.