बाड़मेर.राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में एक महिला को लिफ्ट देने के बाद उसके बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उससे गैंगरेप करने के मामले में आरोपी 2 महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे में पीड़िता ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की तफ्तीश पूरी हो चुकी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
गैंगरेप मामले में एसपी से गुहार पढ़ें:धौलपुर में शादीशुदा महिला से कट्टे की नोक पर दुष्कर्म
बाड़मेर शहर से अपने गांव जा रही एक महिला को लिफ्ट देने के बाद सूनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. ऐसे में पीड़िता ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़िता का पुलिस पर आरोप है कि 2 माह पूर्व दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर वह कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन निराशा ही मिली. आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर हैं. मामले को लेकर डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र सिंह आढ़ा का कहना है कि महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसमे पीड़िता ने दो नामजद आरोपियों और एक अन्य पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले की तफ्तीश लगभग पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
पढ़ें:कोटा में पति ने की पत्नी की हत्या, साली को फोन कर कहा- तुम्हारी बहन को 4 मंजिला बिल्डिंग से फेंक दिया
बीते 27 मार्च को महिला अपने 3 वर्षीय बच्चे के साथ गांव के लिए निकली थी. इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो लोगों ने उसे कार में बिठाया और गांव छोड़ने की बात कही. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे बलदेव नगर में कहीं सूनसान बाड़े में बने एक कमरे में ले गए जहां उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. मामला दर्ज करवाए 2 महीने का समय हो चुका है लेकिन अभी भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
तूफानी बारिश से डिस्काॅम को लाखों का नुकसान तूफानी बारिश से 152 पोल टूटे, 6.06 लाख का हुआ नुकसान
बाड़मेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए तूफान व बारिश से डिस्काॅम को बड़ा नुकसान हुआ हैं. आंधी व बारिश से करीब 6.06 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस आंधी-तूफान में 151 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक 33 केवी का टावर व दो ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण जिले के 165 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई. इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्काॅम की टीमों की ओऱ से कार्यवाही की जा रही हैं. यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि बुधवार रात को आई तुफानी बारिश व तेज हवा के कारण खण्ड शहर द्वितीय बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, बायतु, गिड़ा, पचपदरा, चौहटन में बिजली के तार, पोल टूट गए. इसमें 33 व 11 केवी के 72 पोल, एलटी लाइन के 80 पोल टूट गए एवं दो ट्रांसफाॅर्मर भी गिर गए.
पढ़ें:बाड़मेर में तेज आंधी और बारिश से कई परिवार आए खुले आसमान तले, सरकार से मदद की गुहार
इस तेज हवा व बारिश के कारण 33/11 केवी क्षमता के 7 जीएसएस बंद हो गए, जिसे पुनः चालू कर दिया गया. विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का कार्य शुरू किया गया जिसके बाद शाम तक 165 में से 69 गांवों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दी गई जबकि शेष गांवों की आपूर्ति चालू करने के लिए टीमें कार्य कर रही हैं.
15 दिन में करीब 21.40 लाख का नुकसान
अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले में पिछले 15 दिनों में आंधी-तूफान व बारिश के कारण डिस्काॅम के 21.40 लाख रुपए के विद्युत तंत्र को नुकसान पहुंचा है. इसमें 11 मई को आए तूफान में 236 पोल, 22 मई को आए तूफान में 169 पोल एवं 26 मई को आए तूफान में 152 पोल क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही 6 ट्रांसफाॅर्मर भी गिरने से जल गए.