बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक को बंधक बनाकर बाल काटने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पीड़ित युवक ने अपने साथियों के साथ बाल काटने वाले युवक का अपहरण कर (Victim tried to kidnap In Barmer) उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि पुलिस को इसकी पहले ही भनक लग गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया.
अपहरण की नीयत से उठाया
बदमाशों ने भिंयाड निवासी युवक को अपहरण की नीयत से उठाया. इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को पूरे घटनाक्रम की सूचना मिली तो उन्होंने शिव थानाधिकारी हंसाराम और भियांड चौकी को पूरे घटनाक्रम में नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आरोपी युवक का अपहरण करने में सफल होते उससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आरोपियों के कब्जे से छुड़ा लिया और 6 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस