राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - Case of gang rape in Barmer

बाड़मेर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता का आरोप है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Case of gang rape in Barmer,  Barmer News
पीड़िता ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 16, 2020, 10:38 PM IST

बाड़मेर. जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़िता ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की. महिला का आरोप है कि महिला थाने एक महीना पहले मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि उक्त मामले में कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मामले में राजीनामा करने को लेकर दवाब बना रहे हैं और धमकियां भी दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर निवासी एक महिला ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.

पढ़ें-भरतपुर: दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पीड़ित महिला का कहना है कि दो नामजद लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला ने 16 जून को महिला थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने उसके 164 के बयान ले लिए, लेकिन उसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पीड़िता का कहना है कि आरोपियों की ओर से असामाजिक तत्वों को घर पर भेज कर लगातार परेशान किया जा रहा है. साथ ही मामले में राजीनामे को करने को लेकर दवाब बनाया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिनों पहले काम पर जा रहे उसके बेटे को बिना नंबर की गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले को लेकर पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details