राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एसिड अटैक मामले में पीड़ित ने SP से लगई गुहार, जांच अधिकारी बदलने की मांग - एसपी से गुहार

बाड़मेर में एसिड अटैक के मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जांच अधिकारी को बदलने और जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

Barmer news, acid attack case, Barmer police
एसिड अटैक मामले में पीड़ित ने एसपी से लगई गुहार

By

Published : Jun 24, 2020, 1:27 PM IST

बाड़मेर. सदर थाने मेंं दर्ज एसिड अटैक मामले में 10 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी को बदलने और जल्द ही न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

एसिड अटैक मामले में पीड़ित ने एसपी से लगई गुहार

यह भी पढ़ें-केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार- मांगा ब्योरा, पतंजलि ने भेजा जवाब

सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव निवासी लक्ष्मण राम ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने उस पर एसिड से अटैक किया. जिससे उसका मुंह, हाथ और पांव जल गए हैं और सिर पर टांके भी लगे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मेरे द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें-PWD विभाग द्वारा किए गए काम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सचिन पायलट

पीड़ित ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे हैं. ऐसे में संगीन अपराध के मुलाजिमों के विरुद्ध कार्रवाई करने की वजह शरण प्रदान कर रहे. जिस कारण पीड़ित को वर्तमान जांच अधिकारी से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके चलते पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले के जांच अधिकारी को बदलकर मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्याय दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details