राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जानलेवा हमला मामले में SP से न्याय की गुहार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

बाड़मेर जिला मुख्यालय में जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार सहित जिला मुख्यालय पहुंचा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं और उसे धमकी दे रहे हैं.

Barmer assault news, Pachpadra police station
जानलेवा हमला मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Jul 13, 2020, 5:56 PM IST

बाड़मेर. जानलेवा हमले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने परिवार सहित जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंप कर मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तार की मांग की है. इस पर एसपी आनंद शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

जानलेवा हमला मामले में SP से न्याय की गुहार

पीड़ित की बहन गीगा ने बताया कि खेत जाते समय उसके भाई पर कई लोगों ने हमला बोल दिया. उसके हाथ-पैर तोड़ कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस पर उन्होंने पचपदरा थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी पचपदरा पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं. जिस पर पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई है.

पढ़ें-दिल्ली पुलिस की अलवर में कार्रवाई, गैंगस्टर ढिल्लू जाट को हथियार समेत दबोचा

पीड़ित आईदान राम ने हमले को लेकर बताया कि उसके बेटे ने किसी लड़की के साथ भाग कर शादी कर ली. इस बात से खफा लड़की के परिवार वालों ने उस पर हमला बोल दिया. हाथ-पैर तोड़ दिए और सिर पर वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. एसपी से मांग की है कि जल्द ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. इस पर एसपी ने जल्द कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details