बाड़मेर. पीड़ित परिवार की ओर से एक ढोंगी बाबा के खिलाफ मासूम की जान लेने का मामला दर्ज करवाया गया है. मासूम को पीड़ित परिवार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था, लेकिन ढोंगी बाबा ने इलाज के नाम पर जिंदगी खत्म कर दी. इतना ही नहीं, तकरीबन एक लाख से ज्यादा रुपए इलाज के नाम पर वसूले भी.
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें पीड़ित की ओर से ही आरोप लगाया गया है कि ढोंगी बाबा ने इलाज के नाम पर मासूम बच्चे की जान ले ली. परिवार इलाज के लिए मासूम को अस्पताल ले जाता था. इसी दौरान ढोंगी बाबा ने यह कहकर रोक दिया कि वह इलाज यहीं पर कर देगा.
पढ़ें :राजधानी में हैवानियत: एंबुलेंस में खानाबदोश महिला से गैंगरेप, आरोपी चालक और साथी फरार
परिवार ढोंगी बाबा के चक्कर में आ गया और मासूम की जान चली गई. अब पीड़ित परिवार ने ढोंगी बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके बच्चे का इलाज जोधपुर में चल रहा था. इसी दौरान तांत्रिक ने मुझे फोन करके कहा कि इस बच्चे का इलाज अस्पताल में नहीं हो रहा हो सकता है. इसका इलाज मैं कर सकता हूं और इस पर मुझसे पैसे लिए. इतना ही नहीं 20 हजार मेरे से गाड़ी भाड़े के नाम पर लिए. मेरे बच्चे की ज्यादा तबीयत खराब होने लगी तो मैं अस्पताल ले गया और रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
पीड़िता पुलिस रिपोर्ट में कहा है कि तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उसे इस बात का खतरा है कि तांत्रिक उसके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.