बाड़मेर. जिले के सिणधरी थाना में दर्ज हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों समेत जाट समुदाय के लोगों ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे. पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतक के भाई बाबूलाल ने बताया कि 24 अगस्त की रात करीब 3 बजे खारा-फाटा पर स्थित शराब के ठेके पर कार्यरत लोगों ने उसके भाई खतराम के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिणधरी स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया. शराब के ठेके पर कार्यरत लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वसन दिया था.
ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें