राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में वीएचपी ने थाली बजाकर मनाया रामनवमी का पर्व - राजस्थान न्यूज

बाड़मेर में विश्व हिंदू परिषद ने हर्ष उल्लास और सादगी के साथ रामनवमी मनाया. दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुंदरकांड का पाठ कर श्री राम की आरती करने के साथ ही शंखनाद कर थाली बजाकर प्रसाद का वितरण किया गया.

ram navami 2021,  vhp
बाड़मेर में वीएचपी ने थाली बजाकर मनाया रामनवमी का पर्व

By

Published : Apr 21, 2021, 5:02 PM IST

बाड़मेर.रामनवमी का पर्व सरहदी जिले बाड़मेर में हर्ष उल्लास और बड़ी धूमधाम के साथ मनाने के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन गत साल की तरह इस बार भी रामनवमी का पर्व कोरोना महामारी की वजह से थाली बजाकर पूजा अर्चना कर सादगी के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ रामनवमी के पर्व को मनाया गया.

पढ़ें: जयपुर : रामनवमी उत्सव पर मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष 'राम तारक' यज्ञ

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते रामनवमी के अवसर पर बाड़मेर में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन ना होकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी के पर्व को सादगी के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विश्व हिंदू परिषद की ओर से शिव कुटिया स्थित श्री राम मंदिर में बुधवार दोपहर को भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्री राम को पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुंदरकांड का पाठ कर श्री राम की आरती करने के साथ ही शंखनाद कर थाली बजाकर प्रसाद का वितरण किया गया.

वीएचपी ने मनाया रामनवमी

विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष किशोर भार्गव ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाड़मेर में रामनवमी के अवसर पर कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लेकिन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते रामनवमी के पर्व को सादगी के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद की ओर से आमजन को आह्वान किया गया है कि राम जन्मोत्सव को अपने अपने घरों में ही मनाया जाए और घरों पर ओम पताका व भगवा पताका लहरा कर अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों को राम जन्म उत्सव की बधाई देकर राम जन्म उत्सव को मनाए.

उन्होंने बताया कि शिव कुटिया स्थित भगवान राम के मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान राम की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भगवान राम से देशवासियों को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details