बाड़मेर. क्षत्रिय युवक संघ की ओर से रविवार को शहर में विशाल वाहन रैली (vehicle rally in barmer) निकाली गई. इस रैली के माध्यम से आगामी 22 दिसंबर को जयपुर में होने वाली हीरक जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया.
रविवार दोपहर को गेहूं रोड से वाहन रैली रवाना हुई. जिसमें छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. वाहन रैली का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अपने आवास के आगे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इसी तरह रैली का जगह जगह पर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.