राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : 49 हजार टीके मिलने के बाद फिर शुरू 140 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण का अभियान - बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन

बाड़मेर में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, अब बाड़मेर में एक बार फिर से 40 हजार मिलने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. जिसमें अब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

राजस्थान में कोरोना के मामले , बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन
बाड़मेर में फिर से 140 वैक्सीनेशन सेंटरों पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 19, 2021, 7:37 PM IST

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले हफ्तेभर से कोविड-19 वैक्सीन की कमी से जूझ रहे सरहदी जिले बाड़मेर में वैक्सीनेशन का कार्य लगभग ठप्प सा हो गया था. अब राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले को 49 हजार टीके उपलब्ध करवाए गए है. जिसके बाद एक बार फिर वेक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है.

सोमवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत जिले भर के 140 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई गई. वहीं टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बाड़मेर में फिर से 140 वैक्सीनेशन सेंटरों पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थापित 6 वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां 45 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई. जिला अस्पताल और नगर परिषद कार्यालय में आयोजित हुए टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह नजर आया. जहां स्वास्थ्य कार्मिको ने टीका लगाने के इच्छुक लोगों का सत्यापन करने के बाद वैक्सीनेशन को अंजाम दिया.

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सत्ताराम भाखर ने बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण बाड़मेर में टीकाकरण अभियान काफी प्रभावित हो रहा था. फिलहाल बाड़मेर को 49 हजार टीके मिले है. जिसके बाद रविवार से टीकाकरण का कार्य फिर से शुरू किया गया है. उनके अनुसार टीकाकरण के लिए जिले में 140 वेक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए है जहां टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-SPECIAL : कोरोना से डरें नहीं...अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत रखें - डॉ संजीव महेश्वरी

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरोना के संक्रमण के बीच कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ वैक्सीनेशन करवाना बेहद आवश्यक है. डॉ. भाखर के अनुसार वैक्सीन लगाए जाने के बाद भी आमजन किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. उन्होंने आमजन से अपील की है कि लोग आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकले, मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ आसपास के लोगों को जागरूक कर उनका भी महामारी से बचाव करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details