राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़

बाड़मेर में शनिवार को 18+ लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप (Corona Vaccination Camp) लगाया गया. इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

Vaccination Camp in Barmer,   Violation of Social Distancing
लोगों की उमड़ी भीड़

By

Published : May 30, 2021, 1:15 AM IST

Updated : May 30, 2021, 4:45 AM IST

बाड़मेर. कोरोना की जंग को जीतने के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) पर विशेष जोर दिया जा रहा है. लेकिन, वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण धीमी गति से हो रहा है. बाड़मेर नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को 18+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया. ऐसे में टीकाकरण की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उमड़ गए. वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ती नजर आई.

लोगों की उमड़ी भीड़

पढ़ें-कोरोना के चलते स्कूल बंद हुआ तो संचालक को करना पड़ रहा है ये काम

कोविड-19 (COVID-19) की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से थमने लगी है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था नहीं किए जाने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां (Violation of Social Distancing) उड़ रही है, ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता.

बता दें, शनिवार को बाड़मेर नगर परिषद कार्यालय परिसर में शहर के 18 प्लस लोगों के लिए टीकाकरण का शिविर (Covid Vaccination Camp) आयोजित किया गया. जैसे-जैसे लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली तो नगर परिषद कार्यालय परिसर में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ गई. प्रशासन की ओर से भीड़ पर काबू पाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि शनिवार को 18 प्लस के लोगों के लिए नगर परिषद कार्यालय परिसर में वैक्सीनेशन शिविर (Vaccination Camp) का आयोजन किया गया. हालांकि इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमें अवगत नहीं करवाया गया था. जिस तरह से लोगों की भीड़ अचानक से जमा हो गई, उसे देखते हुए लाइन में लगे लोगों को अलग-अलग तारीखों के टोकन वितरित कर भीड़ को नियंत्रण किया गया.

पढ़ें- ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर राजस्थान : 86 नगरीय निकाय क्षेत्रों में 131 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का कार्यादेश जारी

उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में शिविर आयोजित कर बाड़मेर शहर के 18 प्लस लोगों के वैक्सीनेशन करवाया जाएगा. वैक्सीनेशन सेंटर पर आए लोगों का भी आरोप है की जान पहचान के लोगों की वैक्सीनेशन पहले लगाई जा रही है, जबकि हम लोग लाइनों में खड़े हैं. बहरहाल, जिस तरह की भीड़ वैक्सीनेशन सेंटरों पर दिख रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है.

हनुमानगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लोगों की भीड़

वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़

हनुमानगढ़ जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाल बेहाल है. प्रशासनिक लापरवाही से वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. शनिवार को रावतसर और पीलीबंगा में वैक्सीन के लिए लोग लाइन में धक्का-मुक्की करते नजर आए.

वेदांता ग्रुप तैयार करवा रहा 100 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 6 करोड़ की लागत से वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) अस्थाई अस्पताल तैयार करवा रहा है. जिसमें अगले कुछ महीनों के लिए कोरोना मरीजों का इलाज होगा. यह अस्पताल 100 बेड का तैयार किया जा रहा है. जिसमें वेंटीलेटर (Ventilator) से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen) और आईसीयू (ICU) भी बनाए गए हैं. अगले कुछ दिनों में इस अस्पताल का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए एक प्रस्ताव बाड़मेर प्रशासन की तरफ से सीएम कार्यालय को भिजवाया गया है.

100 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल

थार की धरती पर जीवनधारा बन रही है BSF

देश की सीमा पर रात-दिन की चौकसी के साथ-साथ बीएसएफ (BSF) राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती इलाके के बाशिंदों को कोरोना काल (Corona Pandemic) में राहत देने का काम सराहनीय काम कर रही है. लगातार जरूरतमंद लोगों में राशन सामग्री आदि भेंट कर आहत को राहत देने में जुटी है.

Last Updated : May 30, 2021, 4:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details