बाड़मेर. बाड़मेर जिले के सिणधरी पंचायत समिति की चाढो की ढाणी में 8 दिसंबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन चल रहा था. सिवाना से बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल मंच पर भाषण देने वाले थे. इससे पहले ही विधायक हमीर सिंह भायल की मीटिंग में हंगामा (Uproar in the meeting of MLA Hamir Singh Bhayal) हो गया. ग्रामीणों ने पेयजल का मुद्दा उठाकर विधायक को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.
एक के बाद एक गांव वाले बीजेपी विधायक हमीर सिंह भायल को खरी खोटी सुनाने लगे. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि आप कुछ मत कीजिए, काम होगा या नहीं होगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. बस पानी की समस्या का समाधान कीजिए. कुछ ग्रामीणों ने विधायक पर यह आरोप भी लगा दिया कि आपके घर पर तो मीठा पानी आ रहा है लेकिन हम पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. बाड़मेर में भाजपा विधायक का वीडियो वायरल (Viral video of BJP MLA in Barmer) हो गया.
ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को लताड़ा पढ़ें-MLA Mevaram Jain बोले- कांग्रेस में गुटबाजी नहीं, 2023 में गहलोत सरकार फिर होगी रिपीट
बाड़मेर जिले में 7 में से 1 विधानसभा सीट बीजेपी के पास है. सिवाना विधानसभा सीट से भाजपा के हमीर सिंह भायल दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. हमीर सिंह भायल 3 साल से राजस्थान की गहलोत सरकार पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सिवाना में पानी की समस्या है और सरकार ने यहां पानी की सभी योजनाएं बंद कर दी हैं. हमीर सिंह की मीटिंग में हंगामा (meeting of BJP MLA Hamir Singh) होने के बाद विधायक भी तैश में नजर आए.
बाड़मेर जिले में पेयजल समस्या (drinking water problem in barmer) बनी हुई है. सिवाना में भी पेयजल की समस्या को लेकर विधायक हमीर सिंह भायल का कहना है कि उन्होंने बाड़मेर जिला मुख्यालय की बैठकों से लेकर विधानसभा तक पेयजल को लेकर आवाज उठाई है, लेकिन इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. यही वजह है कि सिणधरी के ग्रामीणों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई.