बाड़मेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे. उन्होंने आदर्श स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद नर्सिंग भर्ती 2013 से वंचित रहे अभ्यर्थियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की वाजिब मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने रखा जाएगा. इससे पूर्व नर्सिंग भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने उपेन यादव का स्वागत किया.
नर्सिंग भर्ती 2013 से वंचित रही कमला चौधरी ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15 हजार 773 और एएनएम के 12 हजार 278 पदों पर भर्ती निकाली थी. लेकिन, सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा कि सरकार बन गई थी. जिस पर भाजपा ने इस भर्ती प्रक्रिया को संदेश पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नर्स ग्रेड द्वितीय के 4 हजार 514 और एएनएम के 6 हजार 719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी. ऐसे में कई अभ्यर्थी वंचित रह गए हैं. इस भर्ती को पूरी कराने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.