राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 3, 2021, 6:43 PM IST

ETV Bharat / state

भर्तियों को लेकर बेरोजगारों का एलान, मांगें नहीं मानी तो फरवरी में करेंगे दिल्ली कूच

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे. उन्होंने आदर्श स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों से नर्सिंग भर्ती 2013 को लेकर चर्चा की.

Rajasthan Unemployed Integrated Federation , upen yadav reached at barmer
भर्तियों को लेकर बेरोजगारों का बड़ा ऐलान...

बाड़मेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे. उन्होंने आदर्श स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद नर्सिंग भर्ती 2013 से वंचित रहे अभ्यर्थियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की वाजिब मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने रखा जाएगा. इससे पूर्व नर्सिंग भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों ने उपेन यादव का स्वागत किया.

फरवरी में 10 हजार बेरोजगार शाजापुर बॉर्डर से प्रतिदिन 15 किलोमीटर दिल्ली की ओर कूच करेंगे...

नर्सिंग भर्ती 2013 से वंचित रही कमला चौधरी ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में चिकित्सा विभाग में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15 हजार 773 और एएनएम के 12 हजार 278 पदों पर भर्ती निकाली थी. लेकिन, सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा कि सरकार बन गई थी. जिस पर भाजपा ने इस भर्ती प्रक्रिया को संदेश पद वित्तीय स्वीकृति का हवाला देते हुए नर्स ग्रेड द्वितीय के 4 हजार 514 और एएनएम के 6 हजार 719 पदों की कटौती कर शेष पदों पर नियुक्ति प्रदान कर दी. ऐसे में कई अभ्यर्थी वंचित रह गए हैं. इस भर्ती को पूरी कराने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.

पढ़ें:ऊर्जा विभाग में रिक्त 9 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग...बेरोजगारों ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने आश्वासन दिया है कि भर्ती को पूरा कराने की मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी. मांग नहीं मानने पर सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि लंबित भर्तियां 2013 को लेकर अब तक 25 नवंबर को बनी कमेटी की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. ना ही जॉइनिंग दी गई है. पंचायतराज एलडीसी, आयुर्वेद नर्सिंग भर्तियां जो 2013 से लंबित है, वह पूरी हो और नई भर्तियां निकाली जाए.

यह भी मांग की है कि बाहरी राज्य कोठा समाप्त हो, फर्जीवाड़ा रोका जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनवरी माह तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो फरवरी में 10 हजार बेरोजगार शाजापुर बॉर्डर से प्रतिदिन 15 किलोमीटर दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details