सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे के पेट्रोल पंप के पास दोपहर को करीब 2 बजे के आसपास बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार छोटू सिंह को गोली लगना बताया जा रहा है. वारदात में एक अन्य व्यक्ति मालमसिंह मिठोड़ा को भी चोटें आईं हैं.
बता दें कि गंभीर रूप से घायल छोटूसिंह को सिवाना के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर, उसे बालोतरा रेफर कर दिया. वहीं बालोतरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया.