राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः सिवाना कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, एक की मौत, एक घायल - एक व्यक्ति की मौत

जिले के सिवाना में गैंगवार की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया. यह घटना सिवाना कस्बे के पेट्रोल पंप के पास की है.

अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, Unknown people did firing
अज्ञात लोगों ने की फायरिंग

By

Published : Dec 31, 2019, 8:29 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे के पेट्रोल पंप के पास दोपहर को करीब 2 बजे के आसपास बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार छोटू सिंह को गोली लगना बताया जा रहा है. वारदात में एक अन्य व्यक्ति मालमसिंह मिठोड़ा को भी चोटें आईं हैं.

सिवाना कस्बे में अज्ञात लोगों ने की फायरिंग

बता दें कि गंभीर रूप से घायल छोटूसिंह को सिवाना के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर, उसे बालोतरा रेफर कर दिया. वहीं बालोतरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई, 15 दिन में देना होगा ब्योरा

वहीं सिवाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गैंगवार से जुड़ी है. वहीं बताया जा रहा है कि पहले भी इनके बीच ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. घटना को लेकर सिवाना पहुंचे एडिशनल एसपी नरपतसिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से टीमें गठित की गई हैं, साथ ही जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं बताया कि जांच के बाद ही घटना का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details