राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समधी ने किया समधन के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - समधी ने किया गंदा काम

राजस्थान के बाड़मेर जिले की सेड़वा थाने में सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है. समधी के खिलाफ बहू की मां से देह शोषण का मामला दर्ज हुआ है. 45 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, इसी मामले में पीड़िता की बेटी ने अपने ही सास-ससुर सहित अन्य लोगों पर दहेज का मामला दर्ज करवाया है. दोनों मामले आज मंगलवार को सेड़वा थाने में दर्ज हो गए हैं.

rajasthan crime news
समधी ने किया समधन का बलात्कार...

By

Published : Aug 17, 2021, 9:55 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां समधी पर बहू की मां से देह शोषण का मामला दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं, पीड़िता की बेटी ने अपने ही सास-ससुर सहित अन्य लोगों पर दहेज का मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपनी बिटिया की शादी तीन साल पहले करवाई थी. बिटिया की शादी के बाद से ही लगातार उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया गया था. पीड़िता का आरोप है कि ढाई वर्ष पहले बेटी का ससुर रात के समय घर पर आया और दुष्कर्म किया. उसके बाद धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो तेरी बेटी को घर से निकाल दूंगा और उसके बाद लगातार वह शारीरिक शोषण करता था. बेटी के नाम पर लगातार मेरा देह शोषण करता था. वहीं, दूसरी ओर बेटी को दहेज के लिए परेशान करता रहा.

पढ़ें :नियमन के बावजूद जिन भूखंड धारियों ने पट्टा नहीं लिया, उनकी खैर नहीं...

पीड़िता की बेटी ने भी दहेज का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने आगे बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. उसके बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे. दहेज न देने पर बच्ची के साथ मारपीट करते थे और यहां तक कि उसे खाना तक नहीं देते थे. 15 रोज पहले ही बेटी के ससुराल वालों ने गहने लेकर उसे निकाल दिया.

इस पूरे मामले में सेड़वा के थानाधिकारी जेठाराम के अनुसार दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दुष्कर्म पीड़िता की बेटी की ओर से दहेज का मामला दर्ज कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details