राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान और पंजाब को लेकर मोदी के इस मंत्री ने बड़ा बयान दिया है, खुद सुनिये

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister Kailash Chaudhary) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर तीखा हमला किया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो कि लगातार विदेश दौरों से लेकर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं जो कि अपनी सरकार बचाने के लिए पिछले डेढ़ साल से घर के अंदर बैठे हैं.

rajasthan and punjab congress
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Sep 30, 2021, 4:04 PM IST

बाड़मेर. मोदी के मंत्री ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के मुखिया केवल अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. आलम यह है कि राजस्थान में सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधिकारी चला रहे हैं.

कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घर से बाहर निकलेंगे और मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उसी दिन राजस्थान में कांग्रेस के दो फाड़ हो जाएंगे. चौधरी ने राजस्थान की रीट परीक्षा (REET Exam 2021) को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है.

क्या कहा कैलाश चौधरी ने...

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान में खुलेआम नकल करवाई जा रही है. ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें पेपर लीक नहीं हो रहा है. यह बताता है कि किस तरीके से राजस्थान में कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे है.

पढ़ें :Food Poisoning : राजधानी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर

उन्होंने पंजाब के सियासी घटनाक्रम (Punjab Political Crisis) पर चुटकी लेते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. आप सबको पता है कि नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान से कितना बड़ा प्रेम है. ऐसे व्यक्ति अगर इस तरीके के पद पर होंगे तो यह देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगा. पंजाब में भी आने वाले समय में बीजेपी की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details