राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस राज में प्रशासन इनके हाथों की कठपुतली और पुलिस नजर आ रही हैः कैलाश चौधरी - Union Minister Kailash Chaudhary

बाड़मेर में केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को स्वास्थ्य केंद्र का बिना लोकार्पण किए ही लौटना पड़ा. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस नेताओं और सरकार के खिलाफ खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. चिकित्सा, शिक्षा जैसी सुविधाओं में भी कांग्रेस नेताओं का रोड़े अटकाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

बाड़मेर की खबर,  barmer news,  केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, Union Minister Kailash Chaudhary,  inaugurates Primary Health Center at Kundal village
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को स्वास्थ्य केंद्र का बिना लोकार्पण किए ही लौटना पड़ा

By

Published : Dec 16, 2019, 9:26 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). समीपवर्ती कुंडल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे थे. मगर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को बिना लोकार्पण किए ही लौटना पड़ा.

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को स्वास्थ्य केंद्र का बिना लोकार्पण किए ही लौटना पड़ा

इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस नेताओं और सरकार के खिलाफ खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. चिकित्सा, शिक्षा जैसी सुविधाओं में भी कांग्रेस नेताओं का रोड़े अटकाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है. इसके बारद केंद्रीय मंत्री केवल सीसी रोड का लोकार्पण कर यहां से रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस शासन में लॉयन ऑर्डर की स्तिथि बिगड़ी हुई है. पुलिस को अपंग बना दिया गया है. वहीं, प्रशासन इनके हाथों की कठपुतली बना नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक के शासन में करवाये विकास कार्यो के उद्घाटन को रोकना ओर वहां एसडीएम को कह कर धारा144 लगवा दी है जो कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दिखाता है.

पढ़ेंः बाड़मेर में विजय दिवस पर आयोजित हुआ भव्य समारोह, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बता दें कि रविवार को भाजपा-कांग्रेस नेता आमने-सामने होने पर प्रशासन के 144 धारा लागू करने के बाद यहां कर्फ्यू सा माहौल रहा. उसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री को बिना लोकार्पण किए ही कुंडल से वापस लौटना पड़ा था. वहीं माहौल गर्माता देख चिकित्सा विभाग ने पीएचसी को सीलबंद कर दिया था. कुंडल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण को लेकर रविवार सुबह 10 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की अनुमति लिए बिना किए जा रहे लोकार्पण समारोह का विरोध जताते हुए काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया.

पढ़ेंः बाड़मेरः बीजेपी का राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक उपवास, गहलोत सरकार के 1 साल पूरे होने पर हल्लाबोल

इस पर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार देर रात को कुंडल में धारा 144 लागू करते हुए प्रशासन और पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया. बता दें कि लोकार्पण कार्यक्रम के विरोध को देखते हुए शनिवार देर रात लगाई गई धारा 144 पंचायती राज चुनाव तक जारी रहेगी. इससे पहले पूरा दिन कुंडल गांव छावनी में तब्दील रहा. सुबह जब लोगों ने गांव में पुलिस का भारी जाप्ता देखा तो वे अचंभित रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details