बाड़मेर.जिले में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने रविवार को जिला भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों पर चर्चा की. बैठक में संगठन से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम संगठन के गौरव को बढ़ाते हुए जनसेवा और राष्ट्र उत्थान के संकल्प को पूरा करेंगे.
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी संयोजकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सक्रिय पदाधिकारियों को ही दायित्व सौंपे जाएंगे. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचानी होगी. मोदी सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों की वास्तविकता भी लोगों को बतानी होगी.
वहीं, विरोधी निश्चित ही दुष्प्रचार करेंगे, लेकिन यदि हम अपने सकारात्मक कार्यों का प्रचार करके कांग्रेस सरकार के कुशासन को जनता तक पहुंचाने में सफल रहे तो पंचायत चुनाव में भी सफलता मिलेगी. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के दौरान प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और कुशासन को आमजन तक पहुंचाए. पार्टी सतत प्रवास और संवाद के जरिए गांव और आम आदमी तक पहुंचेगी.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत गांव, गरीब, किसान की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगी. आगामी दिनों में ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में पंचायत चुनाव की रणनीति को धरातल पर उतारा जाएगा. इससे निश्चित रूप से जिला प्रमुख और ज्यादातर प्रधान भाजपा के ही बनेंगे.