बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को अपने दिल्ली स्थित आवास से बाड़मेर के उपखंड मुख्यालय चौहटन पर स्थापित होने जा रहे एफपीओ (Chohtan FPO) विरात्रा कृषि उत्पादन एवं सहकारी समिति प्रसंस्करण का पोस्टर विमोचन किया. इस मौके पर चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार बीज से बाजार तक हर कदम पर किसानों की मदद कर रही है.
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा इन एफपीओ से जुड़े किसानों को नवीनतम तकनीकी सहायता से उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इसका सीधा लाभ किसानों की आमदनी बढ़ाने में मिलेगा. यह एफपीओ किसानों को अपनी फसल का बेहतरीन भाव दिलाने तथा स्थानीय उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने...एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 213
चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों तक फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. सरकार ने किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराई है. मिट्टी हेल्थ कार्ड, उवर्रक की उपलब्धता, एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विशेष लक्षणों वाली फसल की किस्मों को विकसित किया गया है. बीज से बाजार तक किसानों को हर मदद पहुंचाने की कोशिश की है.
पढ़ें:Rajasthan Panchayat Election : बबली को समय से नहीं मिला टेंपो, गौतम की जीप हो गई खराब और फिर...
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को पानी की सुविधा देने के लिए सिंचाई परियोजना की शुरुआत की. साथ ही सॉयल हेल्थ कार्ड से 11 करोड़ किसानों को लाभान्वित किया और 100 फीसदी नीम कोटेड फर्टिलाइजर उपलब्ध कराई गई. पीएम किसान निधि के जरिए छोटे किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है. इसके अलावा 2 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं. कृषि मंडियों को ई-नाम से जोड़ा, मंडियों का आधुनिकीकरण किया और उत्पादन की खऱीद के लिए ज्यादा केंद्र बनाए गए.