बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को गहलोत सरकार पर बिजली कटौती को लेकर तंज कसते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि बिजली नागरिकों की मूलभूत सुविधा है, इसलिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बिजली की कटौती से परेशान है. इसके जिम्मेदार एसी कमरों में बैठकर जनता के दर्द को तमाशे के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि आधा घंटा अपना एसी बंद करो, जनता का दर्द समझ में आ जाएगा.
पढ़ेंःCM गहलोत का महिमामंडन करते-करते क्या बोल गए नेताजी! बेटे वैभव की मौजूदगी में दिया आपत्तिजनक बयान
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तो तब पार होती है जब थर्मल प्लांट बंद होने के बाद सरकार को कोयले की कमी के बारे में पता चलता है. चाहे कोरोना संक्रमण के समय प्रबंधन का मामला हो या प्रदेश के सामने अन्य किसी चुनौती का, यह सरकार हमेशा हाथ खड़े कर जिम्मेदारियों से भागने का काम करती आई है.
सरकार के जिम्मेदार अपने बयानों के माध्यम से प्रदेश की जनता को भयभीत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य को समझिए साहब, अपनी कुर्सी पर लटकती तलवार के संकट के दर्द के बजाए जनता के दर्द को समझिए.