जैसलमेर.बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और फिलहाल केंद्रीय मंत्री चौधरी का जोधपुर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री जैसलमेर दौरे पर थे, और इस दौरान मंत्री ने कई गांवों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कल शुक्रवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में भी नगरमंडल की बैठक ली और साथ ही पत्रकार वार्ता भी की.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव हालांकि कैलाश चौधरी ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा है कि बीती रात मेरे शरीर में कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखे. इसके बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
साथ ही उन्होंने कहा है कि कृपया मेरे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है. मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं. आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो. अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव पढ़ें-केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
केंद्रीय राज्यमंत्री के जैसलमेर दौरे के कई सियासी मायने देखे जा रहे थे. इसकी चर्चा चल रही थी और अब मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिले भर में यही चर्चा का विषय बना हुआ है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपील की है कि उनके संपर्क में आये सभी कोरोना जांच करवाएं, ऐसे में उनसे संपर्क में आने वालों के साथ स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है.