बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव परिणामों के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक काम किया है, वह है अपनी सरकार को बचाने का, लेकिन अब यह सरकार ज्यादा दिन बचने वाली नहीं है. यह सरकार आने वाले दिनों में गिरेगी.
पंचायती राज चुनाव के परिणामों के बारे में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. पहली बार भाजपा को 18 सीटें बाड़मेर में मिली हैं. हमारा एक जीता हुआ सदस्य जिसने भ्रष्टाचार करके कांग्रेस के पक्ष में अपना मत दे दिया. जिस वजह से हम जिला प्रमुख नहीं बना पाए, लेकिन जनता ने तो भाजपा पर भरोसा जताया. उस पर भाजपा के जिला परिषद के सदस्य और पंचायत समिति सदस्य खरा उतर कर क्षेत्र में विकास करवाएंगे.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश भर से कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है.