बाडमेर.जिले में बाड़मेर से पुरानी दिल्ली जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस के बंद करने के रेलवे के आदेशों के बाद से बाड़मेर के लोगों मे जबरदस्त तरीके से आक्रोश व्याप्त है. इससे लोग लगातार अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. वहीं कांग्रेस-बीजेपी के नेता भी जनता को भरोसा दिलाने में जुटे हुए हैं कि मालाणी एक्सप्रेस को बन्द नहीं होने दिया जायेगा.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन बंद होने के आदेशों पर बात की. उन्होंने कहा कि मालाणी एक्सप्रेस को बंद नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए रेल मंत्री से भी बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जो राजनीति कर रहे हैं. वह सिर्फ अखबार बाजी का काम कर रहे हैं. उन्हें पता ही नहीं है कि आंदोलन कैसे किया जाता है.