बाड़मेर. मोदी सरकार (Modi Government) के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब कांग्रेस मे मचे सियासी घमासान के बीच राजस्थान कांग्रेस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके के हालात कांग्रेस में हैं. सीपी जोशी को दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से टकराव है. ऐसे में हो सकता है राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकता है.
चौधरी ने जमकर कांग्रेस की गहलोत सरकार (Gehlot Government) के दो मंत्रियों के विधानसभा में आपस में भेजने को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सरकार के दो मंत्री आपस में ही विधानसभा में बैठ जाते हैं और विधानसभा अध्यक्ष आहत होकर विधानसभा को स्थगित कर देते हैं. इस बात की ओर इशारा है कि राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ऐसे में संभव है कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है.