सिणधरी (बाड़मेर). केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र के जेतेश्वर धाम से पदयात्रा का आयोजन किया. वहीं गांधी संकल्प यात्रा पायला कला, सड़ा, भाटाला, लोलावा और फरेड़ी सहित कई गांवों तक यात्रा की गई.
पढ़ें- जयपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जेतेश्वर धाम से शुरू हुई पैदल यात्रा में सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं और आमजन ने भाग लिया. यात्रा के दौरान रास्ते आने वाले गांवों में जगह-जगह लोंगों ने केंद्रीय मंत्री को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. पदयात्रा सिणधरी उपखण्ड के करीब आधा दर्जन गांवों से होकर गुजरी.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया पदयात्रा का आयोजन इस मौके पर मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती से हुई है जो लगातार चल रही है. वहीं इस यात्रा में युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी जोश देखने को मिला.
7 अक्टूबर को समदड़ी में होगा पदयात्रा का आयोजन
बता दें कि 7 अक्टूबर को समदड़ी क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन होगा. जानकारी के अनुसार इसमें सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान भी मौजूद रहेंगे.
पदयात्रा निर्धारित समय के अनुसार सुबह 8 बजे श्रीपीपाजी मंदिर रेल्वे स्टेशन से रवाना होकर नटेश्वर महादेव मंदिर, घांची समाज, माली समाज, भील समाज,विश्वकर्मा मंदिर, बजरंग वाटिका, मेघवाल समाज, रामदेवरा मंदिर, रामद्वारा, जीनगर समाज, दौवल माता मंदिर, ललेची माता मंदिर, भूरा राठौड़, गोविंद राम जी बगेची, नीमबड़ी बालाजी, शनि महाराज मंदिर पहुंचेगी. अल्पहार व्यवस्था भी रखी गई है. वहीं हिंगलाज झूपा मठ, सुनारो की बगेची समदड़ी लास्ट स्टॉप के बाद लड्डू गिरी जी महाराज से करमावास होते हुए सीधे फूलन जम्बेश्वर महाराज के मंदिर तक जाएंगे.