बाड़मेर.केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और स्थानीय बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी पिछले कुछ दिनों से अपने लोकसभा क्षेत्र में कोविड के हालातों को लेकर दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कोविड-19 भर्ती कोरोना मरीजों के साथ संवाद किया और उनकी कुशल क्षेम पूछ कर चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद कैलाश चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में किसी भी मरीज को चिकित्सा सेवाओं के लिए सुविधाओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है.