राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को घेरा, गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला - गहलोत सरकार

बाड़मेर में शनिवार को मीडिया से रुबरु होते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने गहलोत सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में जब दलित डेल्टा मामला हुआ था, उस वक्त सारे कांग्रेस पहुंचे थे. वहीं अब जब हुआ है, तो सभी लोग सिर्फ ट्वीट पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे है.

अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता, Vandalism from minority youth
बाड़मेर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री

By

Published : Feb 22, 2020, 8:09 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी गवर्नमेंट के समय, जब दलित डेल्टा मामला हुआ था. तब राहुल गांधी राजस्थान के बाड़मेर में दलित से मिलने के लिए आए थे. ऐसे में अब क्या राहुल गांधी बाड़मेर और नागौर आ रहे हैं.

बाड़मेर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री

इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर जुबानी हमला बोला. नागौर और बाड़मेर की घटनाओं को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अशोक गहलोत सरकार से सवाल पूछा है कि जब बीजेपी के राज में डेल्टा मामला हुआ था, तो बाड़मेर में सचिन पायलट, अशोक गहलोत से लेकर राहुल गांधी उस परिवार से मिलने के लिए आ जाते थे, लेकिन अब जब उनके राज में इस तरह की घटनाएं होती है, तो राहुल गांधी ट्वीट पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. क्या अब गहलोत सरकार के समय में राहुल गांधी इन परिवारों से मिलने के लिए आएंगे.

पढ़ेंः बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान में केंद्रीय मंत्री और सांसद पर हमला होता है. उसके महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे ही में दलित के साथ राजस्थान का आम आदमी सुरक्षित नहीं है, जब सुबह घर से निकलता है तो उस इस बात पर कोई गारंटी नहीं कि वह शाम को वापस अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएगा. राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जिन लोगों के साथ बाड़मेर-नागौर में अन्याय हुआ है. इस मामले में आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details