राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 जुलाई से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी - Rajasthan News

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार 25 जुलाई से बाड़मेर जिल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें. साथ ही जिला कलेक्ट्रट में दिशा की बैठक लेंगे. वहीं जिले में कोरोना का स्थिति और टिड्डी नियंत्रण के कार्यों का जायजा भी लेंगे.

मंत्री कैलाश चौधरी का बाड़मेर दौरा, Minister Kailash Chaudhary visits Barmer, Barmer News
केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का बाड़मेर दौरा

By

Published : Jul 24, 2020, 9:55 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार 25 जुलाई से जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ ही सोमवार 27 जुलाई को जिला मुख्यालय पर दिशा की बैठक लेंगे.

बता दें कि, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार, 25 जुलाई को सुबह 4 बजे बालोतरा पहुंचेगे. इस दिन वे बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसके बाद वह बालोतरा में रात्रि विश्राम करेंगे. चौधरी रविवार, 26 जुलाई को भी बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे.

ये पढ़ें:बाड़मेर: 28 दिनों से बंद सब्जी मंडी को खोलने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

वहीं केंद्रीय मंत्री चौधरी सोमवार 27 जुलाई को सुबह 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेंगे. वहां मंत्री चौधरी कलेक्ट्रेट के बैठक कक्ष में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे. जिसके बाद वह शाम 6 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर बालोतरा पहुंचेगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे. चौधरी मंगलवार 28 जुलाई को 8 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी बाड़मेर जिले और बालोतरा में कोरोना की स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायजा लेंगे. टिड्डी की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिए किए जा रहे है, स्प्रे की जानकारी लेने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेंगे. वहीं मंत्री चौधरी अपने निवास स्थान पर जन सुनवाई भी कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

ये पढ़ें:बाड़मेर: जिला कलेक्टर ने सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में टॉपर प्रकाश का किया अभिनंदन

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री चौधरी का कोरोना काल मे तीसरा दौरा है. इससे पहले के दौरे में उन्होंने बालोतरा और बाड़मेर में कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया था. साथ ही इस संबंध में शिकायतें को लेकर गम्भीर नजर आए थे. जिसको लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details