राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में कोरोना बना बाधक: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

बाड़मेर के बालोतरा में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने रविवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को एफपीओ के माध्यम से हासिल करने में सफलता हासिल करेंगे.

किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, Aim to double farmers' income
किसान कल्याण राज्यमंत्री ने की प्रेसवार्ता

By

Published : May 31, 2020, 8:06 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को अपने बालोतरा स्थित निवास पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद हम 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को एफपीओ के माध्यम से हासिल करने में सफल होंगे.

मोदी सरकार किसान और कृषि को आगे बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के लिए 5000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. किसानों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें समृद्ध बनाने का प्लान केंद्र सरकार कर रही है. इसके लिए उन्हें एक कंपनी बनानी यानी किसान उत्‍पादक संगठन (FPO) बनाना होगा. सरकार ने 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनाने की मंजूरी दे दी है.

पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

आम किसानों को होगा सीधा फायदा

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि एफपीओ लघु और सीमांत किसानों का एक समूह होगा. जिससे उससे जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा, बल्कि खाद, बीज, दवाइयों और कृषि उपकरण खरीदना आसान होगा. सेवाएं सस्ती मिलेंगी और बिचौलियों के मकड़जाल से मुक्ति मिलेगी.

कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर अकेला किसान अपनी पैदावार बेचने जाता है, तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है. एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के भाव अच्छे मिलते हैं, क्योंकि यहां बिचौलिए नहीं होंगे. कृषि राज्यमंत्री चौधरी के मुताबिक ये 10 हजार नए एफपीओ 2019-20 से लेकर 2023-24 तक बनाए जाएंगे. इससे किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ेगी

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बालोतरा स्थित अपने घर के आसपास खाली जमीन पर स्थित पेड़-पौधों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए. कैलाश चौधरी ने बताया कि बढ़ती गर्मी से प्राकृतिक जलाशयों में पानी की कमी होती जा रही है. इससे पक्षियों के समक्ष दाना और पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है. जिसे देखते हुए पक्षियों के परिंडे लगाए गए है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मिले हुए समय का इससे बेहतर सदुपयोग नहीं हो सकता. उन्होंने गर्मी को देखते हुए आमजन से बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़-पौधों पर दाना डालने और पानी-पीने के परिंडे लगाने का आह्वान किया.

पढ़ेंःसरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

रेडियो पर सुनी प्रधानमंत्री के 'मन की बात'

इससे पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं के साथ रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना. कैलाश चौधरी ने कहा कि शायद ही कोई प्रधानमंत्री हर महीने हर परिवार से एक दोस्त और हितैषी के नाते संवाद करते है. मेरा आप सभी से आग्रह है. आप भी प्रधानमंत्री जी का 'मन की बात' कार्यक्रम जरूर सुनिए और सभी को प्रोत्साहित करें, यह जन भागीदारी देश के निर्माण में सुनिश्चित करने का एक अनोखा कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details