राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकास कार्यों के बजाय किसानों को भड़का रही कांग्रेस : कैलाश चौधरी - बाड़मेर में विकास कार्य

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बालोतरा-पचपदरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने शासन वाले राज्यों में कांग्रेस विकास कार्य और सुशासन स्थापित करने के बजाय कृषि बिलों पर राजनीति करके किसानों को भड़काने का काम कर रही है.

union minister kailash chaudhary, farmer protest
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों के बजाय किसानों को भड़का रही कांग्रेस

By

Published : Dec 18, 2020, 8:32 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बालोतरा पचपदरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी ने नवनिर्वाचित उपजिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान और उपप्रधान के स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया. इससे पहले आसोतरा में आयोजित धन्यवाद सभा में ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अपने शासन वाले राज्यों में कांग्रेस विकास कार्य और सुशासन स्थापित करने के बजाय कृषि बिलों पर राजनीति करके किसानों को भड़काने का काम कर रही है.

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. राजस्थान का आमजन इस विकास विरोधी कांग्रेस सरकार के कुशासन से तंग आ चुके हैं. इसीलिए हम गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं. अशोक गहलोत सरकार युवाओं एवं किसानों के विरोधी है. इस वादाखिलाफी करने वाली सरकार ने युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया और किसानों का लोन आज तक माफ नहीं किया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार में कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल है. महिला अपराधों और दलित अत्याचार में वृद्धि हुई है. वहीं एक रिर्पोट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराधों में नंबर वन पर हो गया है.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. कांग्रेस के लिए किसानों का ऋण माफी मुद्दा महज नारा बनकर रह गया है. बेरोजगार युवाओं को सपने दिखकर कांग्रेस सत्ता में आई है. चुनाव के वक्त बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रति माह देने का वादा किया था, जो अभी तक बेरोजगार युवाओं के खाते में नहीं पहुंचा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य की जनता से हर मोर्चे पर छलावा कर सत्ता में आई है. राज्य के 59 लाख किसानों को 99 हजार 995 करोड़ का कर्जा 10 दिन में माफ करने का वादा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details