बाड़मेर.केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को दीपावली का पर्व पर बाड़मेर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा के मुनाबाव बॉर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली का पर्व (Kailash Choudhary celebrated Diwali with BSF Jawan) मनाया.
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बीएसएफ के जवानों के साथ आतिशबाजी की और जवानों को मिठाई खिलाकर उन्हें दीपावली पर्व की बधाई दी, साथ ही जवानों की हौसला अफजाई की. वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का उत्साह हम सब को सभी जगह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर आकर देश के जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाना हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है.