राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ली बैठक, कहा-सुनिश्चित करें विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन - केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में केंद्र की विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उनकी प्रक्रिया से अवगत करवाया.

बाड़मेर न्यूज़, Union Minister Kailash Chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक ली

By

Published : Jul 29, 2020, 2:34 AM IST

बाड़मेर.केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. इसके तहत आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें:SOG की FIR रद्द कराने के लिए HC पहुंचे बागी विधायक भंवर लाल शर्मा

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सभी सरकारों की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन का जीवन बचाना है. लेकिन, जीवन के साथ-साथ आजीविका भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार के बाद बाड़मेर जिले में 75 हजार प्रवासियों का आगमन हुआ है. इसमें मनरेगा के अलावा सभी योजनाओं के तहत वरीयता के अनुसार रोजगार दिलाया जाए.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक ली

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार समेत केंद्र प्रवर्तित करीब 20 से अधिक विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि देश के इस सीमावर्ती जिले में आमजन के विकास और बुनियादी सुविधाओं के लिए भारत सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है. इसमें आम जन को लाभान्वित करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.

पढ़ें:गहलोत कैबिनेट की बैठक में नया प्रस्ताव तैयार, 31 जुलाई तक ही विधानसभा सत्र बुलाने की रखी गई मांग

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और मनरेगा में रोजगार के लिए प्रवासियों को प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने उज्ज्वला योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने को कहा. चौधरी ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उनकी प्रक्रिया से अवगत करवाया. वहीं, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन राम रतन ने अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details