बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराध और महिलाओं के प्रति दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार (Kailash Chaudhary on Gehlot government) पर निशाना साधा है. चौधरी ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शांत प्रदेश के रूप में पहचान रखने वाले राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ (Kailash Commented on Rajasthan Crime ) चिंताजनक है.
दलितों पर अत्याचार तथा महिलाओं के साथ बर्बरता एवं बलात्कार की निरंतर बढ़ रही घटनाएं आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं. खुद गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रहे हैं.