राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Political News : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- गहलोत राज में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी (Kailash Commented on Rajasthan Crime ) से उतर गई है. गहलोत राज में लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश सामूहिक दुष्कर्म की राजधानी बन गया है.

Kailash Chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Dec 17, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 6:05 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराध और महिलाओं के प्रति दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार (Kailash Chaudhary on Gehlot government) पर निशाना साधा है. चौधरी ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शांत प्रदेश के रूप में पहचान रखने वाले राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ (Kailash Commented on Rajasthan Crime ) चिंताजनक है.

दलितों पर अत्याचार तथा महिलाओं के साथ बर्बरता एवं बलात्कार की निरंतर बढ़ रही घटनाएं आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं. खुद गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रहे हैं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिल्कुल लचर हो गई है. अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है. महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ने की घटनाएं राजस्थान में सर्वाधिक हैं. थानों से अपराधियों को छुड़ाकर ले जाए जा रहे हैं. बालक-बालिकाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान सामूहिक दुष्कर्म की राजधानी बन गया है. आंतरिक चुनौतियों से जूझ रही गहलोत सरकार कामकाज पर ध्यान नहीं दे पा रही है. प्रदेश की जनता व्यथित और दुखी है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details