राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चुनाव के साथ नैतिक रूप से भी हार चुकी है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पंचायती राज चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के साथ कांग्रेस नैतिक रूप से भी हार चुकी है. साथ ही उन्होंने भाजपा का बोर्ड बनाने का दावा किया.

Panchayati Raj election results,  Kailash Chaudhary accused Congress
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Dec 9, 2020, 7:30 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. बाड़मेर जिला प्रमुख की सीट के लिए कांग्रेस को टक्कर देते हुए भाजपा बराबरी पर पहुंच गई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाई. ऐसे में 1 सीट जीतने वाली हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हाथों में जिला प्रमुख सीट की चाबी है.

इस बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस बुधवार को कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनाव परिणाम सामने आए, ऐसे में कांग्रेस नैतिक रूप से हार चुकी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिला परिषद प्रमुख भाजपा बनाएगी.

कैलाश चौधरी ने पूरे राजस्थान सहित अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए मतदाताओं का भाजपा में विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में भाजपा के प्रत्याशीयों की जीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों व नीतियों की जीत है. यह सब कार्यकर्ताओ की मेहनत का परिणाम है.

पढ़ें-राजस्थान पंचायत चुनाव : कांग्रेस के परंपरागत वोट पर BJP की सेंधमारी, सत्ताधारी कांग्रेस को बुरी तरह पछाड़ा

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि दो साल पहले विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उन वादों पर कांग्रेस खरी नहीं उतरी. प्रदेश की जनता में कांग्रेस के कुशासन का आक्रोश था और उसी का परिणाम रहा कि पूरे प्रदेश सहित बाड़मेर-जैसलमेर की जनता ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक प्रत्याशियों को विजयी बनाया.

कैलाश चौधरी ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए कठोर परिश्रम की मैं सराहना करता हूं. कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों से जनता को अवगत कराया व प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जनता के समक्ष रखा.

'कांग्रेस चुनाव के साथ नैतिक रूप से हार गई'

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि इन चुनावों में राज्य की कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार करते हुए छल-कपट और षड्यंत्र रचते हुए भाजपा को हराने की हरसंभव कोशिश की है. कांग्रेस नेता सत्ता का दुरुपयोग करते हुए प्रशासन पर दबाव डालकर भाजपा के जीते हुए उम्मीदवारों की दुबारा मतगणना करवाते हुए उनकी हार घोषित करवाने से भी बाज नहीं आए. इस तरह कई जगह पर कांग्रेस जीतकर भी नैतिक रूप से हार चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details