राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के तमाम हथकंडों के बावजूद भाजपा पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी: कैलाश चौधरी - Rajasthan News

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम हथकंडों के बाद भी भाजपा पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Kailash Chaudhary targeted Congress,  Union Minister Kailash Chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Dec 1, 2020, 10:53 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य में हो रहे पंचायती राज चुनाव में भाजपा की जीत दावा किया है. चौधरी ने मंगलवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं की.

चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत नीतियों और नेतृत्व के आधार पर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. गहलोत सरकार के तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जाने के बाद भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और बड़ी संख्या में जिला प्रमुख और प्रधान बनाएगी.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. किसानों के प्रदर्शन का स्वरूप ठीक वैसा ही है जैसा उसने भूमि अधिग्रहण बिल, कश्मीर से धारा 370 हटाने, एक बार में तीन तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल विमान खरीद, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), अयोध्या विवाद आदि के समय किया था.

पढ़ें-राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

कोरोना महामारी एवं पाकिस्तान और खासकर चीन से तनातनी के बीच भी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. आम कांग्रेसी तो दूर राहुल गांधी तक चीन के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस यह भी नहीं चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के हित में कोई ऐसा फैसला लें जिसका खामियाजा कांग्रेस को चुनाव के मैदान में भुगतना पड़े.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस फिर सड़क पर है. किसानों के नाम पर कांग्रेसी जगह-जगह उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सच्चाई यह है कि कृषि कानून किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कह रहे हैं कि किसानों के हित के साथ-साथ राज्य सरकारों को मंडी से मिलने वाले राजस्व में कोई बदलाव नहीं किया गया, तो बेकार का हौवा खड़ा करना देशहित में नहीं है. चुनाव आते हैं, चले जाते हैं, लेकिन देश सर्वोपरि होता है. यह किसी को नहीं भूलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details