राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर व्यंग्य, कहा- वो अगर पीएम होते, तो हम सबकी तस्वीरों पर माला चढ़ी होती - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर व्यंग्य कसा है. इस बार उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी देश की प्रधानमंत्री होते तो हम सब के फोटो पर माला चढ़ी होती.

Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhar
कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...

By

Published : Jul 10, 2020, 6:43 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर फिर व्यंग्य कसा हैं. कैलाश चौधरी ने मीडिया में एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविड-19 को लेकर जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री ने अब तक जो काम किया हैं. वह बेहतर हैं, लेकिन उसके बावजूद भी राहुल गांधी बार-बार सवाल उठा रहे हैं. अगर इस समय राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते तो मेरे और आपके तस्वीर पर माला लगी होती.

कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...

दरअसल, उन्होंने ये बयान उस वक्त दिया, जब केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आत्मनिर्भर भारत को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर रहे थे. इसी दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से जब यह पूछा गया कि इस समय देश में कोविड-19 को लेकर विपक्ष बार-बार सवाल खड़े कर रहा है.

इसी बात के जवाब में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पहले तो यह कहा कि जिस तरीके से जमात के लोगों ने भारत में कोरोना के लाया और उसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से जयपुर के रामगंज में कोविड-19 फैला. उसको काबू करने में कांग्रेस की सरकार नाकामयाब रही. उसी की बदौलत आज पूरे देश में इस तरीके के हालात है.

पढ़ेंःBJP ने बौखलाहट में दिया CM के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव: मुख्य सचेतक

गौरतलब है कि कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान यह पहली बार नहीं दिया है. इससे पहले जब वह विधायक हुआ करते थे, उस समय भी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कई बार राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था और जिसके बाद जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details